मलेशिया की राजधानी कुलालंपुर के एक धार्मिक स्कूल में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. इनमें 23 स्कूली छात्र हैं और 2 स्कूल के वार्डन हैं. माना जा रहा है कि पिछले 20 सालों में मलेशिया में आग से यह सबसे भयानक हादसा है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह लगी इस आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. तहफीज दारुल कुरान इत्तिफाकिया नाम का यह धार्मिक स्कूल राजधानी के बीचों बीच स्थित है. कुआलालंपुर की फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट के डायरेक्टर खिरुदीन दरमन का कहना है कि इस हादसे में 23 बच्चे और 2 वार्डन अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़े: टला बड़ा रेल हादसा पटरी से उतरी जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, और क्या ऐसा ही रहेगा रेल प्रशासन
माना जा रहा है कि ज्यादातर लोगों की मौत धुएं में दम घुटने के कारण हुई है. खिरुमीन का कहना है कि मुझे लगता है कि पिछले 20 सालों में मलेशिया के अंदर आग के कारण इतना बड़ा कोई और हादसा नहीं हुआ. हम हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं. आग सबसे पहले कमरों में लगी. अधिकारियों के का कहना है कि आग तड़के लगी. कुछ मिनटों में ही पास के फायर स्टेशन से गाडि़यां यहां पहुंच गईं
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal