पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन से भाजपा एक अनोखा अभियान शुरू करेगी। पढ़िए क्या है यह अभियान..  

भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जन्मदिन से आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम चलाएगी। 26 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं के जरिये सहयोग राशि एकत्र की जाएगी। यह निर्णय धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एक वेडिंग प्वाइंट पर हुई बैठक में लिया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का निर्णय भी लिया गया। 
महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कार्यकर्ताओं से 25 दिसंबर से 26 जनवरी तक आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम चलाने को कहा है। इस सहयोग राशि से पार्टी को मजबूत किया जाएगा। मेयर विनोद चमोली ने कहा कि आजीवन सहयोग निधि ना केवल नोट कलेक्शन है, बल्कि ये अभियान वोट कलेक्शन भी है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों को आजीवन सहयोग निधि में ज्यादा से ज्यादा राशि पार्टी फंड में जमा करानी चाहिए। 
बैठक में मंडल अध्यक्ष अनंत सागर, महामंत्री महेश पांडे, महानगर संयोजक सुशील गुप्ता, राजपाल पयाल, दिनेश चौहान, राजकुमार कक्कड़, रतन चौहान, उमेश वालिया, पुष्कर चौहान आदि मौजूद रहे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
