आरोपी नौकरानी पुलिस की गिरफ्त में है और सरेश कुमार अपनी सहयोगी के साथ फरार है। पुलिस बाकी के दोनों आरोपी की तलाश में है। सीईओ की 6 सितंबर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुट गई थी।
सबसे पहले उन्होंने घर की नौकरानी को पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस के बारिकी से सवाल करने पर नौकरानी ने सब उड़ेल दिया। नौकरानी से पूछताछ के बाद पता चला कि सुरेश सीईओ का पूर्व ड्राइवर था जो मार्च में जॉब छोड़कर चेन्नई में शिफ्ट हो गया था।
पुलिस ने नौकरानी से सात सितंबर को चोरी के मामले में पूछताछ की थी। अगले दिन नौकरानी भवानी ने आरोपी सुरेश को 25 कॉल की जिससे पुलिस को उस पर शक हो गया।
पुलिस के मुताबिक, भवानी को पिछले शनिवार चेन्नई में हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने बताया कि वह वहां अपने प्लान के मुताबिक गई थी।
बता दें कि आरोपी नौकरानी और सुरेश नवंबर में शादी करने वाले थे और शादी के बाद उनका विदेश जाने का प्लान था जिसके लिए उन्होंने इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया था।
भवानी ने पुलिस को बताया कि चोरी का प्लान सुरेश का था और वह अपने प्यार के लिए ऐसा करने पर सहमत हुई थी। पुलिस ने बताया कि सीईओ के अपने परिवार साथ बाहर टूर पर जाने के बाद डुप्लीकेट चाबी से नौकरानी ने घर में हाथ साफ कर लिया था।