आंध्र प्रदेश की जगन सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रतीक्षा पर तीन आईपीएस अधिकारियों को तैनाती दी और दो अन्य का तबादला किया। इसके अनुसार 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार (इंटेलीजेंस डीआईजी) को गृह विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
मुख्य सचिव नीलम साहनी की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी त्रिविक्रम वर्मा को गुंटूर रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है।
वहीं, 1995 बैच के राजीव कुमार मीणा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ग्रेहाउंड और ऑक्टोपल ऑपरेशंस) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 2010 बैच के अधिकारी सुधीर कुमार रेड्डी को पुलिस अधीक्षक (सतर्कता और प्रवर्तन) की जिम्मेदारी दी गई है।
आदेश के मुताबिक, संघ ब्रत बागची को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से हटा कर आंध्र प्रदेश विशेष पुलिस (एपीएसपी) में इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) की जिम्मेदारी दी गई है।