रेलवे ने अब बदल दिये हैं अपने नियम ट्रेनों में अब प्रत्येक यात्री के पहचान पत्र की जांच होगी। यह जल्द ही ई-टिकट और रेलवे टिकट दोनों पर लागू होंगे। अभी ट्रेन में टीटीई सभी यात्रियों की पहचान पत्र की जांच नहीं करते हैं। संदेह होने पर ही टीटीई यात्रियों से पहचान पत्र मांगते हैं।
सरकार की चेतावनी, PMGKY में टैक्स न लेने पर खत्म हो सकती है बैंकों की मान्यता
रिलायंस जियोः 99 में प्राइम मेंबरशिप, 303 रुपए महीना, सालभर मुफ्त मिलेगा डाटा और कॉलिंग
रेलवे बोर्ड ने सभी 16 रेलवे जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को पत्र भेज सुझाव भी मांगे हैं। फर्जी पहचान पत्र पर यात्रा की प्रवृत्ति रोकने के लिए यह योजना बनी है, क्योंकि दूसरे के नाम पर बुक टिकट पर किसी अन्य के यात्रा करने की पुष्टि हुई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे में पहचान पत्र को पहले से आवश्यक किया गया है।