काबुल पुलिस के दाऊद अमीन का कहना है कि यह धमाका केंद्र के एंट्री गेट के बाहर हुआ है। केंद्र के बाहर बहुत से लोग मौजूद थे। यह एक आत्मघाती हमला है। वहीं हादसे के शिकार लोगों की पहचान की जा रही है।
हालांकि, इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने अपनी न्यूज एजेंसी अमाक के हवाले से कहा है कि इस धमाके को इस्लामिक स्टेट ने अंजाम दिया है।
रविवार को यह हमला दश्त ए बारची में हुआ। जो कि पश्चिमी काबुल का एक क्षेत्र है जहां अधिकतर शिया हजारा अल्पसंख्यक रहते हैं। जिन पर लगातार इस्लामिल स्टेट द्वारा हमले किए जाते हैं। इस केंद्र पर लोगों के राष्ट्रीय पहचान प्रमाण पत्र का पंजीकरण भी किया जाता है। अफगान में काफी समय से चुनाव लंबित थे। जिसके लिए 14 अप्रैल से विधायी चुनावों के पंजीकरण शुरू हुए। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक चुनावों के दौरान सुरक्षा एक चिंता का विषय है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal