चंडीगढ़।राम रहीम की मुंहबोली बेटी अपने फिगर को लेकर काफी सजग रहती थी। इसके लिए वो घंटों जिम में पसीना बहाती थी। मीडिया में हनीप्रीत की जिम ट्रेनर के हवाले से कई खबरें चल रही हैं।

जिसमें दावा किया गया है कि बाबा के डेरे में ही हनीप्रीत के लिए एक स्पेशल जिम बनाया गया था। जिसमें हनीप्रीत के अलावा किसी और की एंट्री नहीं थी। कभी-कभी बाबा आ जाया करते थे। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि अपने फिगर को मेंटेन करने के लिए हनीप्रीत विदेशों से ट्रेनर बुलवाती थी। इतना ही नहीं, टेंशन मिटाने के लिए राम रहीम और हनीप्रीत चॉकलेट खाते थे।
हनीप्रीत के लिए डेरे में स्पेशल अत्याधुनिक जिम बनाई गयी थी।
राम रहीम और हनीप्रीत के अलावा जिम में किसी को आने की अनुमति नहीं थी।
हनीप्रीत ट्रेनर का नहीं बल्कि, रामरहीम का डाइट चार्ट फॉलो करती थी।
ये भी पढ़े: UP: पड़ोसियों में खूनी जंग, जमीन के लिए सब खून-खून
हनीप्रीत सुबह रोज तीन घंटे जिम और योग करती थी। एक्सरसाइज़ के दौरान बहुत कम बोलती थी।
हनीप्रीत जीरो फिगर बनाना चाहती थी। वर्कआउट के बीच में वह कटरीना कैफ का धूम-3 और और सनी लियोनि के गाने में डांस करती थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal