गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की लेकिन आशंका जताई कि यह संख्या बढ़ भी सकती है। काबुल में ब्रिटेन की एक निजी सुरक्षा संस्था के परिसर पर तालिबान द्वारा किए गए हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हो गए। अधिकारियों ने मृतकों एवं घायलों की राष्ट्रीयता की पुष्टि किए बिना बुधवार को इसकी जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने बताया कि 10 की मौत हुई और 19 घायलों को घटनास्थल से निकाला गया। गृह मंत्रालय और पुलिस दोनों ने कहा कि कार बम से हुआ यह विस्फोट उस परिसर को लक्ष्य बना कर किया गया, जहां ब्रिटिश निजी सुरक्षा कंपनी जी4एस का कार्यालय है।
इमरान ने कहा- भारत और PAK के बीच युद्ध के बारे में सोचना मूर्खता से भरा का काम
अफगान अधिकारियों का कहना है कि वह घटनास्थल पर किसी तरह के खतरे का पता लगाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। लेकिन हमले की जिम्मेदारी लेने वाले तालिबान ने एक ट्वीट में कहा कि हमला अभी जारी है। जी4एस कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक वह काबुल में ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के लिए सुरक्षा के इंतजाम करती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal