ब्रिटेन की  प्रधानमंत्री थेरेसा ने EU से ब्रेक्जिट को 30 जून तक टालने की अपील की

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने यूरोपीय संघ ब्रिटेन से के बाहर निकलने के मामले को 30 जून तक टालने को कहा है. हालांकि, संसद अगर उनके ब्रेक्जिट करार को मंजूरी दे देती है तो इस ब्लॉक से ब्रिटेन को मिली विस्तार की अवधि पहले ही समाप्त हो जाएगी. मे ने यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क को लिखे पत्र में कहा कि ब्रिटेन का प्रस्ताव है कि यह विस्तार 30 जून, 2019 को समाप्त हो. अगर संबंधित पक्ष इस तारीख से पहले अनुमोदन करने में सफल रहते हैं तो सरकार का प्रस्ताव है कि यह अवधि उससे पहले समाप्त हो जाएगी.

बता दें बीते 29 मार्च को ब्रिटेन के सांसदों ने PM थेरेसा विवाद में प्रस्तावित ब्रेक्जिट समझौते को तीसरी बार खारिज कर दिया था, जिसके बाद ब्रिटेन की यूरोपीय संघ से अलग होने की योजना में अव्यवस्था पैदा हो गई थी. इसी दौरान यूरोपीय संघ ने भी अपने नेताओं की आपात बैठक बुलाई और चेतावनी दी कि अब ब्रिटेन को बिना ब्रेक्जिट समझौते के समूह से बाहर निकलने की संभावना है. बता दें सांसदों ने ब्रिटेन के अलग होने की शर्तों को 286 के बदले 344 मतों से खारिज कर दिया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com