ब्राइड के लिए हिट हैं 2016 के ये नए ‘Necklace Deisgn’…

नई दिल्ली Wedding Season शुरू हो रहा गया है। शादी के दिन के लिए Bride का सही Jewellery को लेकर Selection काफी मुश्किल हो जाता है।

img_20161210112503 आपका वेडिंग डे आपके गले में सही नेकलेस न होने के कारण फीका पड़ सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही नेकलेस जो आपकी शादी के दिऩ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। एक्सपर्ट की मानें तो इस वेडिंग सीजन चोकर की ज्वेलरी और पोलकी नेकलेस फैशन में हैं। आपको बता दे कि इस वेडिंग सीजन राइट ज्वेलरी पीस के साथ ऐसे लगे सुंदर।
चोकर ज्वेलरी इस वेडिंग सीजन काफी पसंद की जा रही है। पोलकी और चोकर के लंबे नेकलेस एक परफेक्ट ब्राइडल लुक जेते हैं। इस जेनरेशन की ब्राइडल फूल सेट की जगह ऐसे कुछ शानदार ज्वेलरी पीस पसंद कर रही हैं।
डायमंड हमेशा के लिए फैशन में रहता है। इस तरह के नेकरलेस आप अपनी वेडिंग रिसेप्शन, कॉकटेल पार्टी में पहन सकती हैं।
 पोलकी के पीस रॉयल लुक देते हैं। वेडिंग में इससे अच्छा ज्नेवरी आइटम कोई नहीं है। अगर आपको फूल ज्वेलरी पीस पहनना है तो ये नेकलेस काफी अच्छा ऑप्शन है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com