सनी सिंह निज्जर की फ़िल्म ‘उजड़ा चमन’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपेक्षित शुरुआत करते हुए दो दिनों में 5 करोड़ से अधिक कमाई कर ली है। फ़िल्म से प्रोड्यूसर अभिषेक पाठक ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है।

‘उजड़ा चमन’ शुक्रवार (1 नवंबर) को रिलीज़ हुई थी। बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के अनुसार, फ़िल्म ने 2.35 करोड़ की ओपनिंग ली, जो अनुमानित आंकड़े के मुताबिक़ ही है। ट्रेड जानकारों ने पूर्वानुमान लगाया था कि फ़िल्म 2-3 करोड़ की कमाई पहले दिन कर सकती है। दूसरे दिन शनिवार को ‘उजड़ा चमन’ के कलेक्शंस में कुछ सुधार आया और फ़िल्म ने 3.30 करोड़ जमा किये। फ़िल्म के भविष्य के लिए यह अच्छा संकेत है। यह भी ग़ौर करने वाली बात है कि ‘उजड़ा चमन’ का मुक़ाबला ‘हाउसफुल 4’ जैसी मल्टीस्टार फ़िल्म से है, जो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है।
‘उजड़ा चमन’ कम उम्र में गंजेपन की वजह से होने वाली दिक्कतों के सामाजिक पहलू को मज़ाकिया अंदाज़ में दिखाती है। फ़िल्म में सनी ने बॉल्ड लुक अपनाया है। फ़िल्म में मानवी गगरू ने फीमेल लीड रोल निभाया है। ‘उजड़ा चमन’ को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। फ़िल्म के प्रमोशन में अजय देवगन, जॉन अब्राहम, अनिल कपूर ने भी साथ दिया था। इन सुपरस्टार्स के साथ फ़िल्म के पोस्टर्स रिलीज़ किये गये थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal