बैन के बाद भारत में गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर हटा PUBG, अब नहीं कर सकेंगे डाउनलोड

यूजर्स के डाटा की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने एक बार फिर से चाइनीज ऐप्स पर बैन ​लगा दिया है। इस बार सरकार ने एक साथ कुल 118 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है और इनमें युवाओं के बीच लोक​प्रिय PUBG भी शामिल है। PUBG के बैन होने के बाद यूजर्स काफी निराश हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं। वहीं अब बैन के बाद PUBG को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से भी हटा दिया गया है।

PUBG अब गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। बैन लगने के बाद इसे हटा दिया गया है, यानि अब यूजर्स PUBG को डाउनलोड नहीं कर सकते। यहां तक PUBG Mobile के साथ ही इसके लाइट वर्जन PUBG Mobile Lite को भी ऐप स्टोर्स से हटा दिया गया है। वैसे बता दें कि जब आप गूगल पर PUBG Mobile सर्च करेंगे तो आपको लिस्टिंग में यह ऐप दिखाई देगा, लेकिन जैसे ही आप डाउनलोड करने के लिए लिंक को सिलेक्ट करके प्ले स्टोर पहुंचेंगे तो ऐप डाउनलोड नहीं होगा। लेकिन भारत में अभी PUBG को PC या गेमिंग कंसोल पर खेला जा सकता है।

पहले से डाउनलोड PUBG भी होगा बंद

PUBG को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटा दिया गया है और इसका मतलब है कि आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते। लेकिन मोबाइल में पहले से मौजूद PUBG भी जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए सरकार इंटरनेट सर्विस प्रोवाइर्स से बैन किए गए ऐप्स का एक्सेस बंद करने के लिए कहती है। जिसके बाद आपके मोबाइल में भी यह ऐप ओपन नहीं होगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लिया बड़ा फैसला

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने PUBG समेत 118 ऐप्स पर बैन लगाने पर जारी किए गए बयान में कहा है कि बैन किए गए सभी 118 मोबाइल ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे और इसलिए सरकार ने इन्हें बैन करने का फैसला लिया है। बैन किए गए ऐप्स में PUBG के अलावा Baidu, APUS लॉन्चर प्रो और CamCard आदि जैसे कई लोकप्रिय  ऐप्स शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com