इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने मैच जीतने वाले भारत के दो स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने जीत दर्ज कर क्वॉर्टर फाइनल में तो जगह बना ली लेकिन बड़ी बात ये है कि अब उन्हें आपस में ही क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला खेलना है.
अब ऐसे में भारतीय खेल प्रेमियों को बड़ा झटका तब लगेगा जब साइना और सिंधु में से कोई एक बाहर हो जाएगा. गौरतलब है कि साइना और सिंधु दोनों ने ही मौजूदा सीजन की बेहतरीन शुरुआत की है. उम्मीद की जा रही है कि 30 जनवरी से दिल्ली में शुरू होने वाले इंडिया ओपन में भी ये दोनों खिलाड़ी एक दुसरे के आमने-सामने हो सकती है.
आपको बता दें कि ओलिंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट में चीन की चेन शियाओशिन को 21-12, 21-18 से हराया. वहीं ओलिंपिक्स की सिल्वर मेडलिस्ट पी वी सिंधु ने मलेशिया की गोह जिन वी को 21-17, 21-16 से मात दी. इंडोनेशिया मास्टर्स के पुरुष डबल्स में भारत की तरफ से सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीन की लियाओ मिन चुन और सु चिंग हेंग की जोड़ी को 21-17, 21-16 से करारी शिकस्त दी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal