मैसूर,कर्नाटक- बैंक नोट पेपर मिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मैनेजर एवं ऑफिसर पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें.आवेदन करने से पूर्व आप भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी को लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, safalta.com पर है आवेदन की पूरी सुविधा
 शैक्षिक योग्यता – स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री / सीए / आईसीडब्ल्यूए + 1-15 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
शैक्षिक योग्यता – स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री / सीए / आईसीडब्ल्यूए + 1-15 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या – 06 पद
रिक्त पदों का नाम – पोस्ट – 1 हेतु एक्सपीरियंस आवश्यक नहीं है
1. असिस्टेंट जनरल मैनेजर (Assistant General Manager)
2. मैनेजर (Manager)
3. ऑफिसर – मटेरियल्स मैनेजमेंट (Officer – Materials Management)
4. ऑफिसर – फाइनेंस एंड एकाउंट्स (Officer – Finance & Accounts)
आईआईएम लखनऊ ने किया पीजी कोर्स की फीस बढ़ाने का फैसला
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 31-03-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 31-03-2017 के अनुसार 50 (पोस्ट – 1) वर्ष से अधिक नहीं / 35-45 (पोस्ट – 2) / 21-30 (पोस्ट – 3,4) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, असेसमेंट सेण्टर एक्सरसाइज और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चयन किया जाएगा,
सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 15,600-39,100 /- रुपये एवं 7,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2 – 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 3,4 – 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
