अगर आप भी अटल आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है। बस आप ये एक काम करें। अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर और सरकारी अस्पताल में जाकर गोल्डन कार्ड बनवाया जा सकता है। इसके लिए आपका नाम पात्रता सूची में होना अनिवार्य है।

कॉमन सर्विस सेंटर पर कार्ड बनाने के लिए 30 रुपये शुल्क देना होगा। कार्ड न होने पर फिलहाल उपचार के लिए सीधे अस्पताल जा सकते हैं। मुख्यमंत्री की ओर से जारी पत्र के साथ कोई भी मान्य आईडी होने पर उपचार की सुविधा मिलेगी।
वहीं सरकार ने नगर निगम में भी अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए निगम में काउंटर खोल दिया गया है। यह काउंटर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। कार्ड बनवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। पहले दिन सैकड़ों लोगों ने कार्ड बनवाए। इस दौरान कई लोग वर्ष 2012 के बाद बने राशनकार्ड लेकर पहुंचे, लेकिन उनके कार्ड नहीं बने।
गौरतलब है कि अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत राज्य के 23 लाख परिवारों के निशुल्क इलाज के लिए गोल्डन कार्ड बनवाए जा रहे हैं। इसके लिए नगर निगम में मेयर सुनील उनियाल गामा के निर्देश पर कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से लगाए गए काउंटर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटी। काउंटर पर मौजूद टर्नर रोड निवासी हेमंत कुमार ने बताया कि उनके पास आधार कार्ड है, लेकिन राशनकार्ड नहीं है।
उन्होंने बताया इस संबंध में उन्हें काउंटर पर तैनात कर्मी ने बताया कि कार्ड के लिए राशन कार्ड जरूरी है, ऐसे में वह योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। कांवली रोड निवासी रोहित गर्ग ने बताया कि निगम में काउंटर लगने से राहत मिली है।
लक्ष्मण चौक निवासी आदित्य शर्मा, बल्लूपुर चौक निवासी संचित, राजपुर रोड निवासी निखिल ने निगम में काउंटर खोलने की सराहना की। उन्होंने बताया अब किसी को गोल्डन कार्ड बनाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस संबंध में मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि काउंटर रोजाना सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal