क्या कोई बेटा अपने पिता की नौकरी छुड़वा सकता है या फिर अपने पिता की नौकरी पर भारी पड़ सकता है।
जी हां…. लंदन में एक 7 साल के बच्चे के हेयर कट ने अपने ही पड़ा पर भारी पड़ गया। बेटे के हेयर कट से पिता को नौकरी से हाथ धोना पड़ा यही नहीं, हेयर कट की वजह से बच्चे को उसके स्कूल ने वापस घर भेज दिया। स्कूल ने बच्चे को अन्य बच्चों के साथ बैठाकर पढ़ाने में असमर्थता जताई।
बता दें कि 37 वर्षीय क्रेग ने अपने 7 साल के बेटे मखेंजी का हाल ही में हेयर कट कराया था। नए हेयर स्टाइल के साथ लड़का स्कूल गया था तो स्कूल प्रशासन ने उसे क्लास में बैठने से मना कर दिया। स्कूल ने अभिभावकों को हिदायत दी है कि जब तक मैकेनजी के बाल पहले जैसे नहीं हो जाते वो स्कूल नहीं आ सकता है। शादी के लिए दूल्हे को नहीं मिली छुट्टी, दुल्हन ने बहन के साथ ले लिए सात फेरे स्कूल की हिदायत के बाद माता-पिता को अब बच्चे के साथ घर पर रहकर उसका ध्यान रखना होगा। पिता को इसकी वजह से अपनी नौकरी से इस्तीफा देना पड़ा है। वहीं मां लुईस का कहना है कि अर्सेनल टैलेंट स्काउट में अपनी फुटबाल टीम के साथ खड़ा रहने के लिए उन्होंने अपने बेटे का ये हेयर कट करवाया था। उन्होंने बताया कि मैकेनजी लंदन एथलेटिक अंडर सेवन स्कॉव्ड के लिए फुटबाल खेलता है। इसी वजह से उन्होंने बेटे का हेयर कट करवाया, लेकिन स्कूल अब उसे लेकर आपत्ति जता रहा है।