बेटी के शिकायत पर पिता ने घर में लगवाया सीसीटीवी कैमरा, इसके बाद जो सच सामने आया वो होश उड़ा देने वाला....

बेटी के शिकायत पर पिता ने घर में लगवाया सीसीटीवी कैमरा, इसके बाद जो सच सामने आया वो होश उड़ा देने वाला….

बच्‍चे मासूम होते हैं और इसीलिए उनमें कोई छल कपट नहीं होता है। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी और पैसे कमाने के चक्‍कर में लोग पूरे पूरे दिन घर से बाहर रहते हैं जिससे अपने बच्‍चे पर समय नहीं दे पाते हैं। पूरे दिन बच्‍चा घर में अकेले क्‍या करता है या उसे किस चीज से परेशानी होती है उसे समय नहीं दे पाते हैं।बेटी के शिकायत पर पिता ने घर में लगवाया सीसीटीवी कैमरा, इसके बाद जो सच सामने आया वो होश उड़ा देने वाला....देखें विडियो: भाई के शादी में बहन ने किया ऐसा डान्स जिसके बाद लोगों ने बोला आग लगादी…

लेकिन आज जो घटना सामने आई है उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे क्‍योंकि दिन भर घर में अकेली रहती बेटी हर शाम पिता के घर आने पर बोलती थी कि उसे अकेले में कोई परेशान करता है। पहले तो पिता ने उसके बात पर ध्‍यान नहीं दिया लेकिन जब बच्‍ची रोज रोज ऐसा कहने लगी तो उसे शक हुआ और उसने अपने घर में सीसीटीवी लगवा दिया उसके बाद जो हुआ वो वाकई में विश्‍वास करने वाले लायक नहीं था।

सीसीटीवी फुटेज देखकर पिता के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।  पिता ने देखा कि बेटी से दूर एक डॉल अचानक हिलने लगती है शायद बच्ची के दूसरी डॉल के साथ खेलने से वो नाराज हो जाती है वहीं दूसरी क्लिप में बच्ची स्केचिंग कर रही थी कि तभी कागज उड़ने लगे और सारा सामान टेबल से नीचे आ गिरा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com