छोटे परदे के एक्टर, होस्ट और वीडियो जॉकी रणविजय ने हाल ही में अपनी प्यारी सी बेटी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. रणविजय के घर साल 2017 में 16 जनवरी को एक बेटी ने जन्म लिया था. और अब पुरे एक साल बाद बेटी के पहले जन्मदिन पर रणविजय ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमे रणविजय के साथ उनकी बेटी और पत्नी प्रियंका वोहरा भी नजर आ रही है.
तस्वीर बेटी के जन्म के वक्त की लग रही है. रणविजय की बेटी बहुत ही क्यूट है. रणविजय ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि- ‘कायनात, यकीन नहीं हो रहा कि उस वक्त को गुजरे एक साल हो गया जब तुम पैदा हुई थी. वक्त बीत गया और अब तुम एक साल की हो गई हो. मां-पापा की ओर से तुम्हें अपने पहले जन्मदिन की शुभकामनाएं… ढेर सारा प्यार.’
आपको बता दे रणविजय की एक साल की बेटी का खुद का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है. जिसपर उनके करीब 68 हजार फॉलोवर्स है. इस अकाउंट को खुद रणविजय ही हैंडल करते है. आपको बता दे रणविजय MTV के शो एमटीवी रोडीज़, एमटीवी स्प्लिट्सविला के लिए शानदार होस्ट के तौर पर मशहूर है.