- यूपी ने दी कोरोना को मात दूसरे प्रदेशों के लिए बना मिसाल
- प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या अब 400 से कम
लखनऊ: ट्रिपल टी की रणनीति से यूपी ने कोरोना पर तेजी से लगाम लगाई है। कम होते संक्रमण के बीच प्रदेश में लगातार टेस्टिंग और टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि आज देश के दूसरे प्रदेशों की तुलना में यूपी में सर्वाधिक जांच और टीकाकरण किया गया है। यूपी में सक्रिय केस और दैनिक केस की संख्या भी अन्य प्रदेशों की तुलना में कम है। अब तक 07 करोड़ 07 लाख 29 हजार 377 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटों में 01 लाख 53 हजार 280 कोविड सैम्पल की जांच की गई जिसमें 07 नए केस मिले।
प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या अब 400 से कम होकर 362 हो गई है। पिछले 24 घंटों में हुई टेस्टिंग में 69 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 06 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वहीं, 15 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। जनपद अलीगढ़, औरैया, बदायूं, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर, शामली और उन्नाव में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। वहीं पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी दर्ज की गई।
टीकाकरण में यूपी अव्वल
24 करोड़ के आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां कम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा वहीं यूपी लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। यूपी में अब तक 06 करोड़ 39 लाख से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 5 करोड़ 37 लाख से अधिक पहली डोज और 1 करोड़ 01 लाख से अधिक दूसरी डोज जा चुकी है। पश्चिम बंगाल में अब तक 03 करोड़ 64 लाख, केरल में दो करोड़ 61 लाख, महाराष्ट्र में पांच करोड़ 36 लाख, दिल्ली में एक करोड़ 24 लाख, तेलागंना में एक करोड़ 69 लाख और तमिलनाडु दो करोड़ 88 लाख टीकाकरण ही किया गया है।