बीटिंग रिट्रीट समारोह विजय चौक पर 29 जनवरी को आयोजित होगा। इसके चलते रविवार को शाम साढ़े तीन से रात साढ़े नौ बजे तक कई मार्गों पर यातायात परिवर्तित रहेगा। आम जनता के लिए विजय चौक पूरी तरह बंद रहेगा।शांति पथ, विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग से आकर केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस जाने वाली बसें पंचशील मार्ग, सिमोन बोलिवर मार्ग, अपर रिज रोड, शंकर रोड गोलचक्कर और पार्क स्ट्रीट होकर जाएंगी।
मंडी हाउस और फिरोजशाह रोड से कनॉट प्लेस जाने वाले बसें शिवाजी स्टेडियम पर खत्म हो जाएंगी और केजी मार्ग होकर वापस जाएंगी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वह बीटिंग रिट्रीट की तरफ आने से बचें। लोग राजपथ, विजय चौक और पार्लियामेंट हाउस की तरफ आने से बचें।
उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन में प्रवेश व निकास दोपहर दो बजे से लेकर रात साढ़े छह बजे तक बंद रहेंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal