भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कई उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने लखनऊ नगर निगम के लिए 110 पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसके पहले पार्टी ने यूपी के कई शहरों के लिए मेयर प्रत्याशियों की घोषणा की थी. बीजेपी ने मेयर के लिए गोरखपुर से सीताराम जायसवाल, अयोध्या से ऋषिकेश उपाध्याय और कानपुर से प्रमिला पांडे को उम्मीदवार बनाया है.
दूसरी तरफ, बीजेपी से समझौता न होने से अपना दल ने निकाय चुनाव लड़ने से इनकार किया है. स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और अपना दल सोनेलाल के बीच सीट बंटवारे पर कोई समझौता नहीं हो सकने से नाराज पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.
उत्तर प्रदेश के चुनावी इतिहास में इस बार का निकाय चुनाव कई मायने में अलग है. पहली बार अयोध्या और मथुरा-वृंदावन को मिलाकर कुल 16 नगर निगम क्षेत्रों में चुनाव होंगे. बीते डेढ़ दशक में यह भी पहली बार होगा कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल स्थानीय निकाय चुनावों में अपने चुनाव चिन्ह पर दम ठोकेंगे. इन चुनावों के जरिए एक ओर जहां सत्तारूढ़ भाजपा विधानसभा चुनावों में अपने स्वप्निल प्रदर्शन को बरकरार रखने की कोशिश करेगी, वहीं विपक्षी पार्टियों के लिए यह चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले खोयी प्रतिष्ठा हासिल करने का एक अवसर है.
सूबे के 16 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद, 438 नगर पंचायत में सवा तीन करोड़ से अधिक मतदाता लोकसभा चुनाव के महासमर से पहले राजनीतिक दलों की रणनीति पर अपना फैसला सुनाएंगे.