New Delhi: BJP President Amit Shah with party leaders JP Nadda and Rajiv Pratap Rudy addresses a press conference on Assembly polls results, at the party headquarters in New Delhi on Sunday. PTI Photo by Manvender Vashist (PTI10_19_2014_000210B)

बीजेपी ने जारी की विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट

New Delhi: BJP President Amit Shah with party leaders JP Nadda and Rajiv Pratap Rudy addresses a press conference on Assembly polls results, at the party headquarters in New Delhi on Sunday. PTI Photo by Manvender Vashist (PTI10_19_2014_000210B)

गोवा और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी संसदीय बोर्ड के सचिव जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस करके लिस्ट जारी की।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और पणजी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसे देखते हुए सभी राजनैतिक पार्टियों ने तैयारियों को अंतिर रूप देना शुरू कर दिया है। 

पंजाब में विधानसभा के लिए बीजेपी के पास 23 सीटें हैं, जिनमें 17 सीटों का ऐलान कर दिया है। वहीं गोवा में 29 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया।

इसके साथ ही बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के विधानपरिषद की स्नातक निर्वाचन की तीनों सीटों के लिए निवर्तमान विधायकों को ही टिकट दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com