राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। भाजपा के लोग प्याज की माला पहना करते थे। अब यह 100 रुपये किलो को छूने वाला है।
बेरोजगारी है, भुखमरी बढ़ रही है, छोटे व्यापारी नष्ट हो रहे हैं, गरीबी बढ़ रही है। जीडीपी गिर रही है, हम आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। जो लोग प्याज के बारे में बोल रहे थे, जब यह 50-60 रुपये किलो था, अब चुप हो गए हैं।
अब इसके दाम 80 रुपये किलो को पार कर गए हैं। किसान तबाह हो रहे हैं, युवा बेरोजगार हैं, बिहार गरीब है और लोग शिक्षा, नौकरी और चिकित्सा सहायता के लिए पलायन कर रहे हैं। भुखमरी बढ़ती जा रही है।
तेजस्वी यादव आज सुबह 10 बजे भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा खगड़िया, वैशाली और बेगुसराय में जनसभा करेंगे।
अकेले भागलपुर में तेजस्वी की 5 चुनावी जनसभा होनी हैं। खगड़िया में चार स्थानों के अलावा चार अन्य जगहों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला आज दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।