बीजापुर। मिरतुर थाना इलाके में बेचपाल के जंगल से पुलिस ने दो वांटेड माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के नाम सोमबारु ओयम पिता सुकलु(25) निवासी पिटेपाल और मंगु ओयम पिता गुट्टा(47) निवासी बेचपाल हैं। दोनों पर ही हत्या, हत्या के प्रयास और सुरक्षा बलों के कैंप पर अटैक जैसे कई मामले दर्ज थे।
इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, दोनों की लंबे समय से तलाश थी। थाना प्रभारी निलेश पांडे ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, माना जा रहा है कि इनके पास से माओवादी संगठन की कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal