हर एक ही जिंदगी में ऐसा लम्हा होता है जिसे वो जिंदगी भर याद रखता है। ऐसा ही एक लम्हा बीच पर पोज देती इस महिला के साथ हुआ जब वो बीच पर शाहरुख खान का पोज देने की कोशिश कर रही थी।
बीच पर हर कोई मस्ती करता है और तरह तरह की तस्वीरें भी खिंचवाता है। शाहरुख खान का बाहे फैलाने वाले पोज का हर कोई दीवाना है चाहे वो बच्चा हो या फिर जवान। लेकिन शाहरुख की तरह पोज देने की कोशिश करती महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
इस वीडियो में बिकनी पहने एक महिला शाहरुख खान का फेमस पोज दे रही है। इस बात से बेखबर की उसके पीछे इतनी तेज लहर आ रही है कि वो उसे अपने साथ ले जा सकती हैं। लोगों को जब तक समझ में आता, लहर आई और महिला को अपने साथ ले गई। हालांकि बाद में पता चला कि लहर महिला को अपने साथ नहीं ले गई बल्कि कोसो दूर फेंक दिया जिसे देखकर आसपास मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं।
इसे भी देखें:- अभी-अभी इस मशहूर एक्ट्रेस ने किया राम रहीम ये खुलासा: फिल्म दिलाने के बहाने गुफा में ले गया और…
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के रग्बी प्लेयर Darcy Lussick ने पोस्ट किया है। जिसे अब तक कई लोग देख चुके हैं और कमेंट भी किए हैं। कुछ लोगों ने इस वीडियो को देखकर लिखा इस वीडियो को पोस्ट करके आपके मेरा दिन बना दिया तो किसी ने लिखा कि वीडियो बनाने की टाइमिंग बड़ी जबरदस्त है।