बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते बीजेपी की पहली नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है. पटना से तीस किलोमीटर दूर फतुहां के दरियापुर गांव में बीजेपी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह चंद्रवंशी ने चौपाल लगाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की उपलब्धियों भरे पत्र को जनता तक पहुंचाने का मौका था.
वहीं एक जगह पर बीजेपी कार्यकर्त्ताओं के साथ महिलाओं और पुरुषों को बिठा दिया गया. दर्शकों के लिए कुर्सियां लगाई गई थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दी गई गाइडलाइंस को कहीं भी फॉलो नहीं किया गया.
बिहार में बीजेपी नेताओं को कोरोना संक्रमण का डर नहीं है. चुनाव के चक्कर में बीजेपी नेता सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर जनसभा लगाने में जुट गए हैं. पुरानी आदत को अपनाते हुए बीजेपी नेता संजय सिंह चंद्रवंशी ने सैकड़ों लोगों के बीच मंच साझा करते हुए जनसभा का आयोजन किया.
इस दौरान संजय सिंह के मुंह पर तो मास्क था लेकिन सभा में बैठे लोगों के मुंह पर न मास्क था और ना ही सोशल डिस्टेंस को फॉलो किया गया. हालांकि सभा के बाद नेता जी अपने कार्यकर्ताओं के साथ चार पांच घरों में गए और मोदी का जनता के नाम पत्र बांट कर कोरम पूरा किया.
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं कोरोना भी अपने पैर तेजी से पसार रहा है. ऐसे में लगातार हो रही जनसभा और उनमें सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाना एक बड़े खतरे की ओर धकेल रहा है.
कोरोना वायरस के कारण अब तक राज्य में 35 लोगों की मौत हुई है. सामने आई रिपोर्ट में बिहार में कोरोना के कुल 148 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,096 हो गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
