नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। वहीं हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया में एक महिला सेक्स वर्कर की गला दबाकर हत्या कर दिया गया है। गला दबाने के दौरान जब अपने बचाव को चिल्ला रही थी, तो आवाज सुन मुहल्ले लोग दौड़े। लेकिन तबतक महिला की मौत चुकी थी। लोग जब महिला के घर के पास पहुंचे तो एक युवक को भागते देखा। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं लोगों द्वारा पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर थाने लायी। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अबतक कोई एफआईआर नहीं हुई है।
जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा
नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। वहीं हत्या की वजह का भी पता लगाया जा रहा है। युवक की हत्या में संलिप्ता की भी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal