बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं और राज्य में राजनीतिक सरगर्मी और बयानबाजी का माहौल बढ़ गया है। ताजा मामला भाजपा और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी का है।

केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर आरोप लगाए। जावड़ेकर ने कहा कि चिराग पासवान ने बिहार में हमसे अलग रास्ता चुना है।
वह लोगों को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर बहका रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोई ‘बी’ या ‘सी’ टीम नहीं है। उन्होंने भरोसा जताया कि एनडीए को तीन चौथाई बहुमत मिलेगा और कहा कि लोजपा एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal