बिहार में सर्दी का कहर जारी है। पिछले 10 सालों में यह पहला ऐसा मौका है जब 15 दिनों से लोग ठंड से परेशान हैं। पटना और गया में रिकॉर्ड सर्दी ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गया में हल्की, जबकि सहरसा, नवादा, बेगूसराय सहित राज्य के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी हुई। राज्य की राजधानी पटना सहित कई जगहों पर दोपहर तक बादल छाए रहे।

जिलाधिकारी का कहना है कि आगे मौसम को देखते हुए स्कूल खोलने के संबंध में फैसला लिया जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर की रात को बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने प्रवेश किया है। जिससे बारिश की संभावना बनी है। मौसम विभाग के अनुसार तीन-चार दिनों के बाद जब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो जाएगा तो एकबार फिर पूरे प्रदेश में तापमान तेजी से गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal