बिहार में NDA की ही सरकार बनेगी : ज्योतिशी शशि भूषण राय

बीजेपी से जुड़े ज्योतिष शशि भूषण राय ग्रहों की स्थिति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुकूल बताते हैं। उनके अनुसार गुरू और शनि का गोचर नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों के लिए मजबूत स्थिति बना रही है। इसलिए इस बार राज्य में एनडीए की ही सरकार बनेगी।

विधानसभा चुनाव परिणाम के पहले बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में जिस प्रकार एक धुंध सी छाई थी, वह धीरे-धीरे छंटने लगी है। सुबह राज्य के किसी भी प्रमुख दल के नेता आज राजनीतिक रूप से पार्टी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, लेकिन जैसे-जैसे सूरज ढलता गया पार्टी कार्यालयों में भीड़ बढ़ने लगी और कार्यकर्ताओं में भी जोश दिखने लगा।

जो कार्यकर्ता सुबह तक चुप थे, वो परिणाम आने के साथ जीत का दावा करने लगे। भाजपा कार्यालय में तो खूब गुलाल-अबीर भी उड़े। उधर, जदयू कार्यालय में जमकर पटाखे छोड़े गए। रविवार को तीसरे और अंतिम चरण के मतदान समाप्त होने के बाद से टीवी चैनलों पर जो एग्जिट पोल दिखाए गए नतीजा उससे ठीक उल्टा आता दिखा।

एग्जिट पोल में जहां विपक्ष में बैठे महागठबंधन की सत्ता में वापसी होती दिखाई गई और बिहार में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए को विपक्ष की भूमिका में दिखने की संभावना बताया गया। हालांकि विभिन्न चैनलों पर दिखाए गए सर्वेक्षणों पर राज्य के सत्तारूढ़ भाजपा-जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में बहस छिड़ी थी और विपक्षी महागठबंधन के सबसे बड़े दल राजद के कार्यालय में खुशफहमी दिख रही थी।

जदयू पार्टी के कार्यकर्ता संजय कुमार का कहना है कि सर्वेक्षण में सारे युवा मतदाताओं को महागठबंधन के साथ दिखाया गया है। जमीन पर यह स्थिति नहीं है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि मतदान जातीय आधार पर हुआ है। दोनों तर्क विरोधाभासी हैं।

वहीं जदयू कार्यकर्ता रविरंजन कुमार पहले सर्वेक्षण के तरीके पर सवाल उठाते हैं। बहस को आगे बढ़ाते हैं और कहते हैं कि अगर मतदान के बढ़ते प्रतिशत का कारण विकास का मुद्दा होता तो भी आगे नीतीश कुमार ही रहते। प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल में बहुत कुछ किया है।

सभी पार्टी जीत के समर्थन में अपनी-अपनी दलील पेश कर रही हैं। वैसे तो एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की लड़ाई साफ झलकती है लेकिन, इसके बावजूद प्रदेश के सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में कार्यकर्ताओं के बीच दोपहर बाद गजब का उत्साह दिखने लगता है।

वहीं पार्टी के मीडिया सेल से जुड़े राकेश कुमार सिंह कहते हैं कि सकारात्मक वोटिंग इतनी ज्यादा होती ही नहीं है। हम दो तिहाई वोट से जीतेंगे। हमें बहुत कुछ नहीं चाहिए, जनता का जनादेश हमें ही मिलेगा। जबकि, यादव सम्मान से जुड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के देवमुनी सिंह यादव जीत के लिए आश्वस्त दिखे।

वे कहते हैं कि आज शाम को मनेर का लड्डू, बाढ़-धनरुआ का लाई, मोकामा की गुलाब जामुन बांटे जाएंगे। कुंडली और हाथ दिखाने से कुछ नहीं होगा। वहीं मोहसिन रजा कहते हैं कि सेक्युलर तरीके से जश्न मनाया जाएगा। हालांकि नतीजे एनडीए के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। ऐसे में अब राज्य की जनता की निगाहें देर शाम तक वास्तविक चुनाव परिणाम की घोषणा पर लगी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com