बिहार में भागलपुर जिले के टीओपी बाईपास थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि नये साल का जश्न मनाने के लिए तीन दोस्त शुक्रवार की देर रात को एक मोटरसाइकिल से बौसी की ओर जा रहे थे। इस दौरान पस्तिा मोड़ के समीप तेज गति ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में तीनों दोस्तों की कुचलकर मौत हो गई।मृतकों की पहचान मोनू महतो (21), मोहम्मद मसूद आलम (20) और मोहम्मद फिरोज (22) के रूप में की गयी है। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal