पटना। बिहार के मोतिहारी के एक बड़े दवा करोबारी राजकिशोर साह के सात वर्षीय पुत्र ज्ञान प्रकाश गुप्ता का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि अपहर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने के बादले 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। मंगलवार की सुबह परिजनों ने घटना की एफआइआर दर्ज करा दी है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम पूर्वी चंपारण के डुमरियाघाट स्थित रामपुर खजुरिया में एक बच्चे का अपहरण तब कर लिया गया, जब वह पास की दुकान में कुछ खरीदने गया था। परिजनों ने पहले खोजबीन की तथा नहीं मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने देर रात फोन कर 10 लाख की फिरौती मांगते हुए मुजफ्फरपुर आने को कहा।
अपहर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को देने पर बुरा अंजाम भेगतने की भी धमकी दी। परिजनों ने घटना की एफआइआर दर्ज करा दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने बताया कि फिरौती जिस नंबर से मांगी गई है, उसकी जांच की जा रही है। बच्चे को मुक्त कराने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal