बिहार में डिप्टी सीएम की रेस में तीन नाम, इन 18 नेताओं का मंत्री बनना तय

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अब सरकार गठन की तैयारियों में जुट गया है। चुनाव नतीजों के बाद जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) दोनों पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर सत्ता संभाल सकते हैं। वहीं NDA के करीब 18 नेताओं का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है।

JDU की विधायक दल की बैठक आज, नीतीश कुमार होंगे नेता
जेडीयू ने आज विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। उम्मीद है कि नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ लेगी। वहीं दूसरी तरफ BJP की बैठक कल होने की संभावना है। बीजेपी 18 नवंबर (सोमवार) को विधायक दल की बैठक कर सकती है। इस बैठक में मंत्री पदों का फॉर्मूला, डिप्टी सीएम का चयन, पर अंतिम चर्चा होगी।

सरकार में JDU का कद बढ़ेगा, 11 मंत्री बन सकते हैं
हालांकि 2025 के चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी, परंतु नई सरकार में जेडीयू का कद और भी मजबूत होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, 11 JDU नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। कुल मिलाकर करीब 18 मंत्री शपथ लेंगे। वहीं डिप्टी मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी में तीन नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं- सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव, मंगल पांडे। इनमें से किसी एक को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।

17 नवंबर को नीतीश देंगे इस्तीफा, उसी दिन पेश होगा दावा
सीएम हाउस सूत्रों के मुताबिक, 17 नवंबर को नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसी दिन वे नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

JDU और BJP कोटे से इन नेताओं का मंत्री बनना तय

विजय चौधरी (JDU)
सम्राट चौधरी (BJP)
नितिन नवीन (BJP)
बिजेंद्र यादव (JDU)
श्रवण कुमार (JDU)
मंगल पांडेय(BJP)
अशोक चौधरी (JDU)
लेसी सिंह (JDU)
रामकृपाल यादव(BJP)
जमा खान (JDU)
मदन सहनी (JDU)
रजनीश कुमार (BJP)
जयंत राज (JDU)
महेश्वर हजारी (JDU)
संतोष निराला (JDU)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com