बिहार: मुजफ्फरपुर में किसानों से रूबरू हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
बिहार: मुजफ्फरपुर में किसानों से रूबरू हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

बिहार: मुजफ्फरपुर में किसानों से रूबरू हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

मुजफ्फरपुर। आरएसएस के छह दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन बुधवार को पहले सत्र में सरसंघ चालक डॉ. मोहनराव भागवत ने उत्तर बिहार के जिलों से आए किसान प्रतिनिधियों से संवाद किया। उनके साथ ग्राम्य विकास के देशी मॉडल पर चर्चा की। किसानों एवं गांव की समस्याओं तथा उनके समाधान पर विचार हुआ। बिहार: मुजफ्फरपुर में किसानों से रूबरू हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

सदातपुर स्थित भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित शिविर में संघ प्रमुख ने किसानों को राष्ट्र निर्माण के अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी। किसानों एवं गांवों की प्राथमिकता पर मंथन हुआ। शहर की तरह गांवों में भी संघ के आधार को मजबूत बनाने जिम्मेदारी किसान प्रतिनिधियों को दी गई। संवाद के दौरान संघ के क्षेत्र संघ चालक, क्षेत्र कार्यवाहक सहित अन्य मौजूद रहे।
संघ प्रमुख दूसरे सत्र में बस्ती प्रमुखों से संवाद करेंगे। आयोजन स्थल पर किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com