बिहार के बिहटा में बेखौफ बदमाशों ने किराना व्यवसायी को गोली मारकर दो लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. लोगों ने घायल कारोबारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटना से आक्रोशत लोगों ने बिहटा महाबलीपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
बिहटा के राघोपुरा बाजार से किराना व्यवसायी धनंजय कुमार मंगलवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. धनंजय कुमार बाइक से जब यमुनापार गांव के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए गिरा दिया. व्यवसायी के जमीन पर गिरते ही बदमाशों ने उनसे दो लाख की नकदी से भरा बैग छीनने का प्रयास किया.
इस दौरान व्यवासायी ने बदमाशों का विरोध किया. बदमाशों ने व्यवसायी को तीन गोलियां मारीं, जिसके बाद दो लाख की नकदी से भरा बैग और व्यवसायी का मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गये.
इस दौरान राहगीरों ने जब खून से लथपथ किराना व्यवसायी को सड़क पर पड़ा देखा, तो पुलिस को सूचना दी. घायल किराना व्यवसायी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही व्यवसायी के परिजन और शुभचितंक मौके पर पहुंच गये. आक्रोशित लोगों ने बिहटा महाबलीपुर मार्ग पर टायर जलाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान रोड पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.
हंगामे की सूचना पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की तलाश की जा रही है.