बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। अचानक ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते बस डिवाइडर पर चढ़ गई। जब तक ड्राइवर संभाल पाता तब तक बस बीच सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर क्षेत्र में एक गंभीर हादसा हुआ है। बुधवार सुबह कांटी थाना क्षेत्र स्थित स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। ड्राइवर जब तक बस पर काबू पाता तब तक बस पलट गई। इस दुर्घटना में लगभग 32 बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के समय मौके पर अफरातफरी मच गई, जिससे स्थानीय लोग तुरंत सहायता के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर मोतीपुर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायल बच्चों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में मदद की। यह घटना मोतीपुर नरियार नवादा मन एनएच 28 पर हुई है।
तेज रफ्तार के कारण हुआ ऐसा
मोतीपुर थाना के एसएचओ राजन पांडे ने बताया कि बस की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने पुष्टि की कि बस में सवार सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है और किसी की हालत गंभीर नहीं है। घटना के बाद बस को एनएच से क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य में सक्रियता दिखाई, और एम्बुलेंस तथा NHAI की सहायता से सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal