बिहार के आरा में दो पत्रकारों की हत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी मोड़ के पास घटी। जहां बाइक सवार दो पत्रकारों को एक बेकाबू स्कॉर्पियों कार ने बुरी तरह कुचल दिया। मौके पर ही दोनों पत्रकारों की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी पर आग लगा दी। वहीं इस घटना के संबंध में गांव वाले पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना को अंजाम देने से पहले रविवार शाम को ही हरसू और नवीन के बीच गड़हनी बाजार में विवाद हुआ था। इसके बाद पूर्व मुखिया ने नवीन को इसका अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। घटना के बाद गांव वालों ने शवों को आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया और स्कॉर्पियों को आग लगाकर दुकानों में तोड़-फोड़ की। जिसके बाद रात ग्यारह बजे पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को काबू किया।
भोजपुर के एसपी अवकाश कुमार का कहना है कि पूर्व मुखिया हरसू के घर पुलिस भेजी गई थी लेकिन वह अपने बेटे के साथ फरार है। गांव वालों का कहना है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। हरसू के खिलाफ खबर लिखे जाने की वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब बिहार में पत्रकारों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले पत्रकार राजदेव रंजन, बृजकिशोर कुमार की भी हत्या की जा चुकी है।