भाजपा का कहना है कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने अभद्र टिप्पणी कर देश एकता और संप्रभुता को ठेस पहुंचाने का काम किया है। राहुल गांधी की इस मामले पर चुप्पी तोड़नी चाहिए। बिहार पुलिस से अपील है कि वह कन्हैया कुमार पर कार्रवाई करें।
पटना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है। भाजपा की लीगल टीम ने कन्हैया कुमार पर प्रधानमंत्री को आतंकवादी कहने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को चेतावनी दी है कि वह इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ें और उचित कार्रवाई करें। पार्टी का कहना है कि भारत की एकता और संप्रभुता को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को जेल में होना चाहिए। भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश रिजवान सहित कई नेता कोतवाली थाना पहुंचे और इस मामले को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की।