बिहार के इन 30 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया है। शीतलहर और घने कोहरे के कारण सड़क यातायात से लेकर ट्रेन व विमान सेवाएं तक बुरी तरह प्रभावित हुई है।

पिछले तीन दिनों से लगातार धूप निकलने के बाद मंगलवार सुबह से लगभग पूरे बिहार ने घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। आज ज्यादातर इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से कम हो गई है। मौसम विभाग ने 30 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कहा है कि अगले दो दिनों तक कई जिलों में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है। ठंड से भी राहत मिलने की संभावना नहीं है। 23 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।लोगों से अपील है कि वो ठंड को लेकर सावधानी बरतें।

इधर, पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया है। शीतलहर और घने कोहरे के कारण सड़क यातायात से लेकर ट्रेन व विमान सेवाएं तक बुरी तरह प्रभावित हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के 30 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिले कुछ स्थानों में में अगले तीन घंटे के दौरान घना से बहुत घना कोहरा कुहासा छाए रहने की प्रबल संभावना है।

इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें। यदि आप यात्रा कर रहे है तो वाहन चलाते समय या किसी भी परिवहन से यात्रा करते समय सावधान रहें। दृश्यता की कमी के कारण वायुयान परिचालन प्रभावित हो सकती है। घने कोहरे की वजह से पटना एयरपोर्ट पर 60 मीटर से कम विजिबिलिटी हो गई है।

इस कारण विमानों के परिचालन पर असर पड़ा है। पिछले 24 घंटे में को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की एक-एक जोड़ी फ्लाइट्स पर कोहरे का असर दिखा। राजधानी एक्सप्रेस करीब सवा घंटे लेट से पटना पहुंची। वही कई अन्य ट्रेन भी लेट हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com