बिहार की बढ़ती आबादी और बेहतर विधि-व्यवस्था को लेकर राज्य में पुलिस थानों की बढ़ाई जाएगी संख्या,  अपग्रेड होंगे आउटपोस्ट

बिहार की बढ़ती आबादी और बेहतर विधि-व्यवस्था को लेकर राज्य में पुलिस थानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए 200 से अधिक ओपी (आउटपोस्ट) को अपग्रेड करने की तैयारी है। अभी राज्य में करीब 1094 पुलिस थाने हैं। ओपी के अपग्रेड होने के बाद पुलिस थानों की संख्या निकट भविष्य में करीब 1300 तक होने की उम्मीद है।

सैद्धांतिक रूप से हो गया है निर्णय

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, ओपी को पुलिस थानों के रूप में अधिसूचित करने का सैद्धांतिक रूप से निर्णय हो गया है। इस प्रस्ताव पर जल्द ही काम शुरू होगा। पिछले दिनों गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में भी ओपी को सशक्त कर उन्हें थानों के रूप में अधिसूचित करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया था।

  • – पुलिस मुख्यालय तैयार कर रहा विस्तृत प्रस्ताव
  • – 1094 पुलिस थाने हैं फिलहाल राज्य में 
  • – 1300 तक हो सकती है थानों की संख्या

सरकार को भेजा जाएगा विस्तृत प्रस्ताव 

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, ओपी को अपग्रेड करने का विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसमें ओपी के अंतर्गत आने वाले गांवों की सूची, कुल क्षेत्रफल, उसकी आबादी, अपराध की स्थिति आदि का डाटा तैयार किया जाएगा। इसके बाद इससे जुड़ा प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। 

पुराने और थानों से दूर ओपी को प्राथमिकता 

राज्य में करीब 239 ओपी हैं। पहले चरण में करीब 150 ओपी को पुलिस थानों में अपग्रेड करने की तैयारी है। वरीय अधिकारियों के अनुसार, जो ओपी सबसे पुराने हैं और जिनकी दूरी पुलिस थानों से अधिक है, पहले चरण में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में अन्य ओपी को पुलिस थानों के रूप में अधिसूचित करने का काम होगा। नए थानों के खुलने से राज्य में अराधियों की खैर नहीं होगी। शिकायतें पहले से भी ज्यादा आसानी सी ली जा सकेंगी। इससे कार्रवाई त्वरित की जाएगी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com