सांसद डॉ. जावेद आजाद ने बताया कि वे काफी समय से इस सड़क को स्टेट हाईवे का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत थे। अब इस सड़क के रख-रखाव और चौड़ीकरण के लिए अधिक संसाधन और बजट उपलब्ध हो सकेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
किशनगंज जिले की महत्वपूर्ण किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क को अब राज्य उच्च पथ (स्टेट हाईवे) का दर्जा मिल गया है। यह उपलब्धि स्थानीय सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद के सतत प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है।
बीते महीने सांसद आज़ाद ने इस सड़क के उन्नयन को लेकर पथ निर्माण विभाग को औपचारिक रूप से मांग पत्र सौंपा था। इसके बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव ने क्षेत्रीय मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर इस प्रस्ताव पर विचार किया। बैठक में राज्य भर के 40 वृहद जिला पथों (MDR) को राज्य उच्च पथ (SH) में उन्नत करने पर सहमति बनी। किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क को इस सूची में 19वें स्थान पर शामिल किया गया है।
सांसद डॉ. जावेद आजाद ने बताया कि वे काफी समय से इस सड़क को स्टेट हाईवे का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत थे। अब इस सड़क के रख-रखाव और चौड़ीकरण के लिए अधिक संसाधन और बजट उपलब्ध हो सकेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सड़क के स्टेट हाईवे में बदलने से स्थानीय व्यापार, कृषि परिवहन और सामाजिक गतिविधियों को गति मिलेगी। इसके अलावा क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस फैसले के बाद जिले में हर्ष का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि इस पहल से क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो सकेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal