दुर्गावती: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर ग्राम चिपली के समीप रविवार की दोपहर में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के कुछ देर बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। उसके बाद मृतक के शव को थाने लाया गया। सड़क दुर्घटना में मृत युवक थाना क्षेत्र के ग्राम धनेछा निवासी जगदीश्वर लाल श्रीवास्तव का पुत्र सुजीत कुमार 21 वर्ष बताया जाता है। मृतक के पिता ने बताया कि सुजीत पिछले पांच दिनों से थाना क्षेत्र अंतर्गत छांव रोड में स्थित सुरभि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम कर रहा था। वह पिछले दो दिन से घर नहीं आया था। रविवार की सुबह उसने फोन कर बताया कि आठ बजे कंपनी से वह और उसके कंपनी के कुछ सहयोगी साथ घर आएंगे। इसके बाद हम लोग इंतजार कर रहे थे। लेकिन देर हुई तो हम लोगों का मन घबराने लगा। तब तक खबर मिली कि सुजीत की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है।

दुर्घटना में उसके सिर में ज्यादा चोटें आई
बता दें कि मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। दुर्घटना के बाद उसके सिर में ज्यादा चोटें आई हुई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस को वहां भेजा गया और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया। कागजी कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना से परिजनों के साथ ग्रामीण काफी दुखी दिखे। घटना के बाद गांव के काफी संख्या में लोग थाना पहुंचे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal