बिहार की सियासी पिच पर महागठबंधन ने बेशक एनडीए को कांटे की टक्कर दी हो लेकिन बाजी आखिरकार उसके हाथ से निकलकर एनडीए के पाले में चली ही गई।

243 विधानसभा वाले राज्य में एनडीए गठबंधन को बहुमत के लिए 125 सीटों की दरकार थी जो उसे हासिल हो गई है। नतीजे आने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर बैठक है।
वहीं शाम छह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और जश्न में शामिल होंगे। दूसरी ओर चिराग पासवान ने बिहार के लोगों से मिले प्यार के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर बैठक होने वाली है। बैठक में आरसीपी सिंह, अशोक चौधरी सहित पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे।
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत दर्ज करने के बाद पटना में भाजपा कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर्स। एनडीए गठबंधन में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पोस्टर्स में बिहारवासियों को धन्यवाद दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal