कहीं बाहर जाते हैं तो आप कई बार शेक्स पीना पसंद करते हैं जो ठंडा भी होता है और इसका टेस्ट भी अच्छा होता है. ये खास तौर पर गर्मी में पिया जाता है लेकिन आप इसे किसी भी मौसम में पी सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ‘बिस्किट मिल्क शेक’ घर पर बनाने की रेसिपी जिसे आप कभी भी बना सकते हैं और अपना मूड चिल भी कर सकते हैं. ये आपके बच्चों को भी काफी पसंद आएगा. आइये जानते हैं इसकी रेसिपी.
आवश्यक सामग्री :
– 1 पैकेट बिस्किट
– 1 कप ठंडा दूध
– 1 कप वनिला आइसक्रीम
– 2 टेबलस्पून चॉकलेट सिरप
– 1 छोटा चम्मच चॉकलेट सिरप (सजावट के लिए)
– 1 स्कूप वनिला आइसक्रीम (सजावट के लिए)
– बिस्किट के कुछ टुकड़े (सजावट के लिए)
बनाने की विधि :
– सबसे पहले एक मिक्सर जार में बिस्किट के टुकड़े कर डालें.
– इसके बाद इसमें दूध और वनिला आइसक्रीम भी डाल दें.
– अब इन सबको अच्छे से स्मूद होने तक फेंटे.
– चॉकलेट सिरप डालकर दोबारा एक बार मिक्सर चला लें.
– तो बस इस तरह तैयार है आपका बिस्किट मिल्क शेक.
– सर्विंग गिलास में सबसे पहले चॉकलेट सिरप डालें, फिर तैयार शेक. ऊपर से एक स्कूप वनिला आइसक्रीम और बिस्किट के टुकड़ों से गार्निश कर सर्व करें.