खुद को बिजली विभाग का बाबू बताकर एक भाजपा नेता ने मजदूर से तीस हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित डीएम और एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। अमरोहा नगर के मोहल्ला दानिशमंदान में राजा सिद्दीकी का परिवार रहता है। राजा अब ई-रिक्शा लेना चाहता है। इसके लिए उसे पांच किलोवाट का कनेक्शन चाहिए।
उनका आरोप है कि कामर्शियल कनेक्शन के लिए 18 नवंबर को उपखंड अधिकारी तृतीय के कार्यालय में गया तो वहां एक भाजपा नेता मिला, जिसने खुद को विभाग का बाबू बताते हुए काम कराने के एवज में 45 हजार रुपये मांगे। राजा सिद्दीकी ने 30 हजार रुपये उसको दे दिए और बकाया 15 हजार रुपये बिजली का मीटर लगने के बाद देने की बात तय हुई।
चार दिन बाद राजा सिद्दीकी उपखंड अधिकारी तृतीय के कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि उस व्यक्ति के नाम का कोई व्यक्ति विभाग में नहीं है। पीड़ित राजा सिद्दीकी ने डीएम राजेश कुमार त्यागी और एसपी कुंवर अनुपम सिंह को शिकायती पत्र देकर खुद को बिजली विभाग में बताने वाले फर्जी बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राजा सिद्दीकी के आरोप के मुताबिक आरोपी भाजपा की एक शाखा के जिला उपाध्यक्ष के पद पर है।