मशहूर कॉमिडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं ऐक्ट्रेस शुभांगी आत्रे ने विकास गुप्ता के बिगा बॉस 11 विनर बनने की इच्छा जाहिर की है। विकास शुभांगी के अच्छे दोस्त हैं। शुभांगी का कहना है,’मैं विकास को जीतते देखना चाहती हूं, इसलिए नहीं क्योंकि वह मेरे दोस्त हैं बल्कि इसलिए कि वह अच्छा खेले हैं, टास्क जीते हैं और उन्होंने धैर्य बनाए रखा है। वह एक अच्छे इंसान हैं। अपनी प्रतिभा और परफॉर्मेंस से मेरे लिए वह पहले ही विनर बन चुके हैं। अब बस ट्रॉफी की बारी है। मैं उन लोगों का धन्यवाद देती हूं जिन्होंने विकास को सपॉर्ट किया, खासतौर से उन लोगों का जो लाइव वोटिंग के लिए समय निकालकर मॉल पहुंचे।’ 
बिग बॉस 11: विकास को विनर बनाना चाहती हैं अंगूरी भाभी
शुभांगी को लगता है कि विकास हिना और शिल्पा से बेहतर हैं। उन्होंने हमेशा टास्क में अपना बेस्ट दिया है और कभी भी फेक नहीं रहे हैं। शुभांगी ने कहा कि जो भी अपना असली चेहरा लेकर खेल रहा है, उसे ही शो जीतना चाहिए। बता दें कि शुभांगी ने ‘भाभी जी…’ में अंगूरी के किरदार के लिए शिल्पा को रिप्लेस किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal