बिग बॉस सीजन 11 के शुरुआत से ही घर वालों के बीच लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. बिग बॉस का घर धीरे-धीरे जंग का मैदान बनता जा रहा है. वहीं, घर में एक कपल ऐसा भी है जिनके बीच प्यार के फूल खिल रहे हैं. हम बात कर रहे हैं पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की, जो आजकल घर के अन्दर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. दोनों अक्सर रात के अँधेरे में घर के गार्डन में दिखाई देता है. हाल ही में दोनों का एक वीडियो अपलोड हुआ है जिसमें पुनीश, बंदगी के साथ सोफे पर बैठे हैं और उनके कानों में उन्हें शॉट्स उतारने के लिए कह रहे हैं.

शॉट्स उतार दें, जवाब में बंदगी कहती हैं उतारने के लिए बटन खोलने पड़ेगी, जीप भी खोल दूं. वैसे भी बेहद शॉट है, उतारने में प्रोब्लम नहीं होगी. आगे बंदगी पूछती हैं कि टॉप हटाने की जरूरत नहीं है? पुनीश कहते हैं, जरूरत है. तो बंदगी बोलती हैं वो भी उतार दूंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal