‘बिग बॉस’ का सीजन 10 चल रहा है और इस सीजन में ऐसी बहुत सी चीजें देखने को मिलीं जो शायद पहले किसी सीजन में नहीं देखी गई थीं। स्वामी ओम की बदतमीजी, सलमान द्वारा खुद किसी कंटेस्टेंट को बाहर निकाल देना, ऐसा पहले कभी किसी सीजन में देखने को नहीं मिला था। इन्हीं सबके बारे में न्यूजइंडिया18.कॉम ने बात की बिग बॉस सीजन 9 की कंटेस्टेंट रह चुकीं दिगांग्ना से।
पढ़ें बातचीत के कुछ अंश:
सवाल: बिग बॉस का इस बार का फॉर्मेट (सिलेब्रीटी और इंडिया वाले) आपको कैसा लगा?
जवाब: इंट्रेस्टिंग है, काफी ड्रामा है, थीम भी इंट्रेस्टिंग है।
सवाल- इंडियावालों में से कौन आपको अच्छा लग रहा है?
जवाब- मनु और मनवीर अच्छा खेल रहे हैं।
सवाल- ओम जी महाराज पर आप क्या कहना है?
जवाब- उन्हें खुद को भी नहीं पता कि वो क्या हैं। वो कुछ चीजें ऐसी कर देते हैं जो काफी स्टूपिड लगतीं हैं।
सवाल- करन के लिए अफवाह थी कि उन्हें खुद बिग बॉस से बाहर भेज दिया गया क्योंकि वो ज्यादा एक्टिव नहीं थे, इस पर आपका क्या कहना है?
जवाब- शो का फॉर्मेट तो ऐसा नहीं है कि किसी को शो से बाहर निकाल दिया जाए। हां लेकिन करण के जाने से मैं खुद भी सरप्राइज थी, उम्मीद नहीं थी कि करण इतनी जल्दी बाहर हो जाएंगे। मुझे खुद लगा था कि करण आगे तक जाएंगे क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग ज्यादा है।
सवाल- क्या आप दोबारा बिग बॉस के घर में जाना चाहेंगी, एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर?
जवाब- नहीं मैं बिग बॉस के घर में दोबारा नहीं जाना चाहूंगी। मैं सबसे मिलने जा सकती हूं लेकिन कंटेस्टेंट बनकर घर में नहीं जाना चाहूंगी। बिग बॉस के घर में जाना एक तजुर्बा है जो एक ही बार होना चाहिए।
सवाल- क्या लगता है कौन जीतेगा बिग बॉस?
जवाब- अभी कहना मुश्किल है कौन जीतेगा।
सवाल- हर वीकेंड हम देखते हैं कि आप लोग बहुत अच्छे से तैयार होते हैं क्या ये आप लोग खुद होते हैं या मेकअप मैन आपको रेडी करते हैं?
जवाब- हमे तैयार करने कोई नहीं आता। बाहर सबको यही लगता है कि अंदर कोई हमें तैयार करता है जो कि गलत है। हम वहां सारे काम खुद करते हैं तैयार होने से लेकर आईब्रो बनाने तक। बिग बॉस सिर्फ हमें प्रोडक्ट्स देते हैं।
सवाल- ‘वीर की अरदास वीरा’ के बाद हमने आपको दोबारा किसी सीरियल में नहीं देखा, आपकी आगे की प्लानिंग क्या है?
जवाब- फिलहाल मैं कुछ नहीं कर रही हूं केवल अपनी लाइफ इन्जॉय कर रही हूं और अपनी सेहत का ख्याल रख रही हूं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal