हाल ही मंदिरा बेदी अपने परिवार सं
ग मालदीव छुट्टियां बिताने पहुंची. इस शानदार हॉलीडे ब्रेक पर निकली मंदिरा ने शानदार बिकिनी पोज देते हुए कई तस्वीरें क्लिक करवाईं. मंदिरा की ये शानदार तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
ग मालदीव छुट्टियां बिताने पहुंची. इस शानदार हॉलीडे ब्रेक पर निकली मंदिरा ने शानदार बिकिनी पोज देते हुए कई तस्वीरें क्लिक करवाईं. मंदिरा की ये शानदार तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.मंदिरा बेदी ने मालदीव के शानदार नजारों के बीच कई बिकिनी पोज दिए.
मंदिरा इस हॉलिडे पर पति राज कौशल और बेटे वीर संग खूब मस्ती करती नजर आईं.
एक्ट्रेस से डिजाइनर बनी मंदिरा ने हॉलीडे के लिए खासतौर पर डिजाइन की हुई कलेक्शन ‘Salt by Mandira’ की ड्रेसेज को इस हॉलीडे पर बखूबी शोकेस किया.
मालदीव के एक रिजॉर्ट में परिवार संग चिल आउट करती हुईं मंदिरा बेदी.
रिलैक्स मूड में मंदिरा के क्या कहने. वैसे मंदिरा का यह टैटू देखकर उनकी टैटू कॉन्ट्रोवर्सी जरूर याद आ जाती है
अपने बेटे वीर के साथ मंदिरा की मालदीव में क्लिक की गई यह शानदार तस्वीर.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal




