बाहुबली 2: राणा दग्गुबाती ने बताया भल्लालदेव की पत्नी के बारे में चौंकाने वाला सीक्रेट

बाहुबली फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अमरेंद्र बाहुबली का बेटी महेंद्र बाहुबली भल्लादेव से अपने पिता की मौत का बदला लेता है। अमरेंद्र और महेंद्र दोनों ही किरदारों को प्रभास ने निभाया था। जहां हम सभी को अमरेंद्र के परिवार के बारे में पता है वहीं किसी को यह बात नहीं मालूम की राणा के किरदार की शादी कब होती है और किस तरह उनका बेटा भद्रा अचानक से अस्तित्व में आ जाता है। फैंस इस बात को जानने के लिए बेसब्र थे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा लेकिन एक और सवाल उनके जेहन में रह गया। आखिर भल्लालदेव की पत्नी कौन हैं? अब फिल्म की रिलीज के लगभग तीन हफ्तों बाद राणा ने अपने ऑन स्क्रीन बेटे भद्रा के बारे में बताया है।

बाहुबली 2: राणा दग्गुबाती ने बताया भल्लालदेव की पत्नी के बारे में चौंकाने वाला सीक्रेट

बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम से बात करते हुए राणा ने सारी जिज्ञासाओं को खत्म करते हुए कहा- आप लोगों को बता सकते हैं कि वो एक सरोगेट बच्चा है। उसकी कोई मां नहीं है। ऐसा लगता है कि राणा का जवाब आपके मन में और बहुत सारे सवाल पैदा कर देंगे। लेकिन यह बात तो तय है कि इससे बाहुबली के बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रोजाना कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। बहुत से लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर बॉलीवुड में बाहुबली क्यों नहीं बनीं।

हालांकि राणा को लगता है कि यह तुलना गलत है। आप दो तरह की इंडस्ट्री या सेट को सुरक्षित या असुरक्षित नहीं कह सकते। हर तरह के लोग हर जगह मिल जाते हैं। हमें पता है कि कुछ समय की जरुरत होती है लेकिन हम टाइमलेस सिनेमा का हिस्सा हैं। इसके अलावा दिमाग में कोई दूसरा विचार नहीं है। वहीं दूसरी तरफ एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म बाहुबली-2 रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए चली जा रही है।

फिल्म के भारत में कलेक्शन की बात करें तो 11 वें दिन इसने 700 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर के कलेक्शन को यदि जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने भारत में अब तक 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रभास, राणा दग्गुबाती और सत्यराज जैसे सितारों से सजी यह फिल्म दुनिया भर में महज 10 दिन के अंदर 1000 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com